राधानगरी महाविद्यालय में हिंदी दिन समारोह संपन्न।
राधानगरी महाविद्यालय में हिंदी दिन समारोह संपन्न।
26/09/2019 गुरुवार के दिन राधानगरी महाविद्यालय के सभागार में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के प्रमुख अतिथी शिव शाहु महाविद्यालय प्रा. डॉ. किशोर पाटील थे।समारोह के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. एस. मोरुस्कर जी थे। प्रास्ताविक डॉ. एकनाथ पाटील जी ने किया ।स्वागत तथा अतिथी परिचय प्रा. ए. एम. कांबळे जी ने किया ।अंग्रेजी विभाग के डॉ. नितिन जरंडीकर जी ने हिंदी अंग्रेजी भाषा संबंधी अपने विचार व्यक्त किये ।प्रमुख अतिथी डॉ किशोर पाटील जी ने वैश्वीकरण के पार्श्वभूमी पर हिंदी के बदलते रुप को लेकर चिंता व्यक्त की तथा हिंदी विश्व भाषा कैसी बन रहीहै, इस पर अपने विचार व्यक्त किये । अंत में समारोह के अध्यक्ष डॉ. डी. एस. मोरुस्कर जी ने अपना अध्यक्षीय मंतव्य दे दिया ।आभार महाविद्यालय की छात्रा यास्मिन टिवळे ने प्रकट किया तथा राष्ट्रगीत गाकर समारोह संपन्न हुआ ।
Comments
Post a Comment