" हिंदी दिवस " समारोह
राधानगरी दि. 26 अक्टूबर 2021 को राधानगरी महाविद्यालय राधानगरी , जि. कोल्हापुर में " हिंदी दिवस " समारोह संपन्न हुआ । कोराना के बढते प्रकोप के कारण महाविद्यालय खुला नहीं था और छात्रों की उपस्थिती महाविद्यालय में न होने के कारण सितंबर माह में 'हिंदी दिवस ' समारोह का आयोजन नहीं कर सके थे । 20 अक्टूबर 2021 से महाविद्यालय खुले और महाविद्यालय में इस समरोह का आयोजन किया गया । इस समारोह के प्रमुख अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ. अर्जुन चव्हाण, पूर्व अध्यक्ष ,हिंदी विभाग शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर उपस्थित थे। साथ में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मोरुस्कर, हिंदी विभाग अध्यक्ष, डॉ. एकनाथ पाटील, प्रा. आनंंदा कांबले, मराठी विभाग अध्यक्ष डॉ. बाजीराव पाटील, प्रा. ज्योति इंगवले आदि उपस्थित थे। समारोह का प्रास्ताविक तथा अतिथि स्वागत डॉ. एकनाथ पाटील जी ने किया, डॉ. अर्जुन चव्हाण जी को शाॅल तथा बूके देकर प्राचार्य मोरुस्कर जी ने स्वागत किया । अतिथि परिचय प्रा. आनंदा कांबळे जी ने किया।इस समारोह में डॉ अर्जुन चव्हाण जी ने राजभाषा हिंदी के बारे में अपने विचार व्यक्त किए । साथ ही हिंदी के बलबूते रोजगार के अनेक अवसर हिंदी के अध्येताओं को उपलब्ध है। इस बात को उन्होंने छात्रों के सामने व्यक्त किया । डॉ . मोरुस्कर जी ने अपना अध्यक्ष मंतव्य व्यक्त किया। इस समारोह का आभार मराठी विभाग प्रमुख प्रा. बी. के. पाटील जी ने व्यक्त किया तथा सूत्र संचालन प्रा. ज्योती इंगवले जी ने किया और समरोह संपन्न हुआ ।
Comments
Post a Comment